स्काउट गाइड का पांच दिवसीय प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 28, 2022

स्काउट गाइड का पांच दिवसीय प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

  

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद वाराणसी के तत्वाधान में जगतपुर इण्टर कॉलेज जगतपुर वाराणसी में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जयराम सिंह सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ०हरेंद्र कुमार राय जिला मुख्यायुक्त ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन चंद्र राय के द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्कार्फ अलंकरण द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। शिविर के प्रथम दिवस प्रशिक्षक विश्वकर्मा प्रजापति द्वारा स्काउट गाइड परिभाषा, उद्देश्य ,नीति ,नियम विभिन्न विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम का संचालन विष्णु विश्वकर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी एवं धन्यवाद ज्ञापन स्काउट प्रभारी रेवती रमण शर्मा, गाइड कैप्टन रेनुका गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजेश कुमार शुक्ला, सत्येंद्र कुमार राय, डॉ०जगजीत सिंह, कमलेश कुमार, राजीव कुमार, अतुल कुमार सिंह, शिवेंद्र कुमार दुबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad