मौनी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि पर होंगे विविध आयोजन,जुटेंगे देश के दिग्गज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 10, 2022

मौनी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि पर होंगे विविध आयोजन,जुटेंगे देश के दिग्गज

नादी निधौरा में 10 से 19 अक्टूबर, 2022 तक मनाई जाएगी पुण्यतिथि

रिपोर्ट-राकेश यादव रौशन

चन्दौली चहनियां श्री हनुमानगढ़ी सेवाश्रम ट्रस्ट नादी निधौरा के तत्वावधान में ब्रम्हलीन संत श्री श्री 1008 बाबा रामकिंकर दास उर्फ़ मौनी महाराज जी की द्वितीय पुण्यतिथि 10 अक्टूबर सोमवार से 19 अक्टूबर दिन बुधवार तक धूमधाम से मनाई जाएगी। नौ दिनों तक चलने वाले इस समारोह में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें देश के प्रख्यात साहित्यकार, पत्रकार, शिक्षाविद, राजनेता, अभिनेता, मंत्री एवं समाजसेवी शिरकत करेंगे। उक्त बातें रविवार को मौनी महाराज की पुण्यतिथि समारोह की आयोजन समिति के प्रबंधक आलोक प्रकाश ने एक पत्रकार वार्ता में श्री हनुमानगढ़ी सेवाश्रम ट्रस्ट नादी निधौरा में कही।

     श्री आलोक प्रकाश ने आगे बताया कि नौ दिनों तक चलने वाले इस पुण्यतिथि समारोह के प्रथम दिन 10 अक्टूबर को सीताराम नाम संकीर्तन होगा। 11 अक्टूबर को महिलाओं द्वारा गंगा कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो प्रातः 09 बजे से गंगा तट से शुरू होकर हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में समाप्त होगी। तत्पश्चात दोपहर 02 बजे से सायं 06 बजे तक श्रीधाम वृंदावन से पधारी सुश्री मीरा समदर्शनी जी के द्वारा प्रतिदिन संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान का भक्तजनों को रसपान कराया जाएगा। 18 अक्टूबर को "भारतीय समाज के उत्थान में संत महात्माओं की भूमिका" विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश के नामचीन वक्ता, राज्य सरकार के मंत्री एवं बुद्धिजीवी भाग लेंगे। इसी कार्यक्रम में प्रमोद लाल यादव और रामधन प्रसाद का लोकगीत भी होगा। 

   19 अक्टूबर को पूर्णाहुति होगी, जिसके  उपलक्ष्य में दिन में वृहद भंडारा एवं रविन्द्र यादव फौजी व गीतारानी की बिरहा होगी।  इसी दिन रात्रि में बिरहा का महामुकाबला एक्टर गायक विजयलाल यादव गाजीपुर और बालचरन यादव चन्दौली के बीच होगा। प्रत्येक दिन विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम की अनुमति एसडीएम सकलडीहा से मिल गई है। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन से मिलकर उन्हें कार्यक्रम के महात्म्य से अवगत कराकर उनसे जरूरी जन सुविधाओं की व्यवस्था के लिए अनुरोध किया गया है, डीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन अपने काम में जुट गया है। सुरक्षा की नजर से सीओ सकलडीहा, एसओ बलुआ, चौकी प्रभारी मारूफपुर और एलआईयू की टीम को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करा दिया गया है। पत्रकारवार्ता में आयोजन समिति के सदस्य मृत्युंजय कुमार और अमिष कुमार भी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad