रिपोर्ट-फरीदुद्दीन
चन्दौली कमालपुर धानापुर विकास खण्ड के आलमखातोपुर गांव स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सहारे चल रहा है। बताया गया कि चिकित्सालय में नियुक्त चिकित्सक कभी कभार ही आते हैं।आरोप है कि चिकित्सक की अनुपस्थिति में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही लोगों का उपचार करता है।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी ईशा दुहन से करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।एक तरफ शासन अस्पतालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर रहा है। चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भी निरीक्षण कराया जा रहा। ऐसे में इस स्तर की लापरवाही लोगों को पच नहीं रही है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को वाट्सएप पर मैसेज भेजकर दुर्व्यवस्था से अवगत कराया है। बताया कि क्षेत्र में एकलौता सरकारी होमियोपैथी चिकित्सालय है जहाँ पर हर रोज तीन चार सौ मरीज लगभग 20 गाँवो से आते है। पिछले तीन साल से यहां दुर्व्यवस्थाओं के कारण मरीजों को दर दर भटकना पड़ता है। चिकित्सक के नहीं रहने से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दवा-उपचार करता है। यदि कोई गंभीर मरीज पहुंच गया तो काफी दिक्कत होगी। मरीजों ने बताया कि यह कोई एक दिन का मामला नहीं है। बल्कि काफी दिनों से अस्पताल की व्यवस्था इसी तरह से चल रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की है।

No comments:
Post a Comment