वाराणसी में अर्जक पर्व 'लाभ दिवस' समारोह पूर्वक सम्पन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 3, 2022

वाराणसी में अर्जक पर्व 'लाभ दिवस' समारोह पूर्वक सम्पन्न

 

वाराणसी में अर्जक पर्व 'लाभ दिवस' समारोह पूर्वक रविवार को प्रा.पा.टिकरी कला के बगल में अखिलेश कुमार(जिला अध्यक्ष)की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन पत्तूलाल वर्मा(जिला मंत्री)ने किया।लाभ दिवस त्योहार पर विन्ध्येश्वरी प्रसाद'विन्ध्य'ने अपनी कविता के माध्यम से कृषकों, मजदूरों, व मेहनतकश कौमों द्वारा उत्पादित वस्तु के लाभ पर विस्तार से चर्चा किया।आपके काव्य-पाठ ने समारोह को काफी रोचक बना दिया।इसी क्रम में अर्जक संघ वाराणसी के वरिष्ठ साथी मेवा लाल कवि ने अपनी छोटी सी कविता के माध्यम से धार्मिक शोसकों द्वारा बहुजनों के आर्थिक व मानसिक शोषण किये जाने के रहस्य को अच्छी तरह उजागर किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामजी वर्मा (राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अर्जकसंघ)ने कहा कि श्रमशील वर्ग किसान अपने खेत से खून-पसीना एक करके जो उत्पादन करता है उसको सही मूल्य नहीं मिल पाता क्योंकि कृषि फसल उत्पादन का मूल्य निर्धारण करने का अधिकार कृषक या कृषक संगठन को नहीं दिया गया है जबकि दूसरी ओर कारखानों  द्वारा उत्पादित वस्तुओं का मूल्य निर्धारण उससे सम्बन्धित मालिक स्वयं करते हैं।किसान उत्पादन से जो भी लाभ अर्जित करते हैं उसका एक हिस्सा अंधविश्वास, पाखंड ,झूठे तीर्थ यात्राओं और बाबाओं के प्रवचन-स्थलों पर व्यय कर डालते हैं।अन्त में लाभ की जगह हानि से मुकाबला करना पड़ता है।अनेक साथियों ने लाभ के अंश को शिक्षा पर खर्च करने और पाखण्डी कार्यों पर खर्च न करने का सुझाव दिया।इस अवसर पर वाराणसी जिला अर्जकसंघ कमेटी की तरफ से दो उन्नति शील किसानों को वस्त्र के रुप में शाल,'विन्ध्य वाटिका' श्रृंखला की दो पुस्तकें,'अर्जक विवाह गीत माला' और वाराणसी द्वारा प्रकाशित की गई 'अर्जक चेतना'भेंट कर सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले कृषकों घनश्याम पटेल,ग्राम-लल्ला पुर,पोस्ट-मंगारी,वाराणसी और बचई पाल,ग्राम-नन्दापुर, पोस्ट-चिउरापुर,वाराणसी को मुख्य अतिथि रामजी वर्मा, हीरा लाल (पूर्व शिक्षक)और विन्ध्येश्वरी प्रसाद 'विन्ध्य' के द्वारा सम्मानित किया गया। इस समारोह में अन्य अर्जक साथी लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, जगत नारायण कश्यप(पूर्व अध्यक्ष),डा.ऋषि नारायण सिंह, संदीप कुमार(पी.एच.डी.छात्र-बी.एच.यू.),राम आसरे पटेल(शिक्षक),मोहिसिन रजा शास्त्री(अधिवक्ता), रमेश मौर्य, भगेलू राम,हीरा लाल(पूर्व शिक्षक),विनोद कुमार(शिक्षक),संन्ध्या पटेल आदि लोगों ने अपने विचार रखे।अन्त में अखिलेश कुमार जी ने अध्यक्षीय विचार रखते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad