रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया - राजातालाब तहसील पर शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी को लोगों ने शिकायत देकर समाधान की मांग की है।दीपापुर गांव के शिव सागर उपाध्याय ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी सुनील उपाध्याय बिना किसी वैधानिक अधिकार के उनके सहन पर अतिक्रमण करके कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। पनियरा की ग्राम प्रधान सारिका पांडेय और ग्राम वासियों ने गांव में सड़क बनाने में आ रहे अवरोध को दूर करने के लिए पुलिस बल की मांग की है। प्रधान और ग्रामीणों का कहना था कि कुछ लोग सरकारी भूमि में सड़क निर्माण का कार्य नहीं होने दे रहे हैं जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत है। कपरफोरवा गांव के निवासी रमाशंकर ने खुद को आवंटित की गई भूमि पर निर्माण कार्य रोके जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि गांव के ही कमलेश उन्हें आवंटित भूमि पर निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। राजकुमार निवासी दलपत्तिपुर गांव के ही सुभाष के द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर चारा मारने की मशीन, मालवा रखकर रास्ता अवरुद्ध किए जाने की शिकायत की है। राजकुमार का कहना था कि सुभाष ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया है।तीन चार बार से शिकायत कर रहे हैं लेकिन रास्ते को खाली नहीं कराया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी राजातालाब और संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment