रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
रोहनिया-अपना दल एस के जनसंपर्क कार्यालय मोहनसराय कनेरी में गुरुवार को दोपहर में अपना दल एस के चिकित्सा मंच के जिला अध्यक्ष डॉ अनूप सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक सभा व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके दौरान रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ डॉ अनूप सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शोक सभा के दौरान दो मिनट का मौन रहकर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा मंच के जिला अध्यक्ष डॉ अनूप सिंह जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने बताया कि डॉ अनूप सिंह सहृदय सहज स्वभाव के व्यक्ति थे,उनका जाना अपना दल एस परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने बताया कि डॉ अनूप सिंह के पास बनारस जनपद का कोई भी कार्यकर्ता किसी कार्य के लिए संपर्क करता था तो डॉक्टर अनूप सिंह उसके लिए सब कुछ समर्पित करने के लिए तैयार रहा करते थे और डॉक्टर अनूप सिंह एक अनुभवी पशु चिकित्सक थे। इसी दरमियान डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि डॉ अनूप सिंह का बिछड़ना अपना दल एस परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है जिसे पूरा करना मुश्किल है। लेकिन दुख की इस घड़ी में डॉ अनूप सिंह के 46 वर्ष के अल्प आयु में उनके द्वारा किए गए कृत्यों के ही द्वारा सीख लेते हुए अपना दल एस परिवार उनकी कमी को भरने का पूरा प्रयास करेगा और पूरा अपना दल एस परिवार डॉ अनूप सिंह के परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा मिलेगा।मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुखद घड़ी में अपना दल यस परिवार के साथ ही डॉ अनूप सिंह के परिवार को सहनशक्ति मिले।कार्यक्रम के दौरान रोहनिया विधायक डॉ.सुनील पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल, वीरेंद्र वर्मा, अजीत पटेल, धीरेंद्र सिंह सोनू,डॉक्टर उमेश पटेल,महेंद्र शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सियाराम पटेल, चंद्रमा पटेल,संजीव सिंह,डॉ सुनीता पटेल, प्रांजल सिंह सहित सभी विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला कमेटी के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment