विश्व दृष्टि दिवस जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों ने डीएम को दिया आमंत्रण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 13, 2022

विश्व दृष्टि दिवस जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों ने डीएम को दिया आमंत्रण

चंदौली खड़ेहरा गाँव में स्थित अमर ज्योति सेवा केंद्र के प्रांगण में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय संचालित है जिसमें 25 बच्चे अध्ययनरत हैं। हर साल विश्व भर में अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को विश्व दृष्टि दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में संस्था द्वारा पुलिस लाइन चंदौली में विश्व दृष्टि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक चंदौली उपस्थित रहे । बच्चों ने सबसे बड़ा योगदान नेत्रहीन को नेत्रदान नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। तदुपरांत कलेक्टर कार्यालय विजिट किया। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने बच्चों का स्वागत किया, बच्चों ने देशभक्ति गीत और मिमिक्री करके लोगों को खूब हंसाया तथा जिलाधिकारी ने संबंधित योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु आश्वासन दिया। बच्चों ने जिलाधिकारी को अपने केंद्र पर आने का आमंत्रण भी दिया जिसे जिलाधिकारी ने उन बच्चों को आश्वस्त किया। उनसे संबंधित सभी आवश्यक सुविधाएं उनको मुहैया कराई जाएगी तथा उनके केंद्र पर आकर उनके साथ कुछ समय व्यतीत किया जाएगा। बच्चों ने धन्यवाद दिया और कार्यक्रम की समाप्ति हुई। इस कार्यक्रम के दौरान दृष्टि बाधित बच्चों द्वारा जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ प्रदान आशीर्वाद प्राप्त किया।इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायक संस्था के कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार, निदेशक ज्ञान प्रकाश व अन्य उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad