श्री सेवा सामाजिक संस्था की ओर से गरीब छात्रों में गर्म कपड़े और मिठाइयां वितरित
रिपोर्ट -ए०आर०यादव
चन्दौली अलीनगर स्थित राम जानकी शिक्षण संस्थान में श्री सेवा सामाजिक संस्था की ओर से गुरुवार को जरूरतमंद छात्र-छात्राओं में गर्म कपड़े और तिलकुट वितरित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य न्यायाधीश आराधना गुप्ता ने कहा कि ठिठुरन भरी ठंड में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को संस्था द्वारा किया गया कार्य बड़ा ही पुनीत है। कहा कि यह बच्चे भविष्य के निर्माता है। गर्म कपड़े पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे।संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष सतीश जिंदल ने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए हमारी संस्था पिछले एक महीने से सभी के सहयोग से चकिया के बनवासी क्षेत्र, जिले के एकल विद्यालय, दुल्हीपुर स्थित वृद्ध आश्रम, पुरैनी स्थिति सनराइज पब्लिक स्कूल, गांव गंगहेरा और गांव रंगोली के एकल विधालय सहित कई जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को गर्म कपड़े,कंबल व तिलकुट व गजक आदि वितरित कर रही है। संस्था के मुगलसराय एवं बनारस के सभी सदस्य समय समय पर सहयोग के लिए समर्पित रहते हैं ! इसी कड़ी कुछ महिने पहले नगर की राम कृष्ण महिला इण्टर कॉलेज में संस्था के वाराणसी प्रभारी तरुण मोटवानी द्वारा पांच कमरों एवं बाथरूम का निर्माण कराया गया है।कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक इंद्रजीत शर्मा ने संस्था के सभी लोगों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। कहा कि इस संस्था के लगातार पुनीत कार्य से यह सिद्ध हो गया कि आज भी धरती पर गरीबों के सहयोग के लिए समर्पित लोग है। इस दौरान नरेंद्र अरोड़ा, आशा राम यादव,ओ पी जिंदल, प्रभात गर्ग,आलोक कुमार सिंह, मनोज गुप्ता, सुमित कुमार, जितेंद्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment