गायत्री महायज्ञ,कन्या भोज,दीक्षा संस्कार,विद्या संस्कार,पुंसवन संस्कार सहित हुए विभिन्न संस्कार
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी लंका- नवमी के अवसर पर नगवा स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर मंगलवार को गायत्री महायज्ञ के दौरान संचालन कर रहे मंचासीन मातृशक्तियों द्वारा भजन गीत के साथ गायत्री साधकों को नवरात्रि साधना की पूर्णाहुति हेतु गायत्री महामंत्र के द्वारा विधिवत पूजन व आहुतियों के साथ महायज्ञ कराया गया। इसके अलावा गायत्री मंदिर परिसर में दीक्षा संस्कार,विद्या संस्कार,पुंसवन संस्कार सहित विभिन्न प्रकार के संस्कार व कन्या भोज भी कराया गया।अंत में मंदिर परिसर के मां अन्नपूर्णा क्षेत्र में आयोजित विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर अपना उपवास समाप्त किया।इस दौरान वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों से गायत्री परिवार के हजारों साधकों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment