गंगा नदी में डूबती महिला को एनडीआरएफ ने बचाया - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 8, 2022

गंगा नदी में डूबती महिला को एनडीआरएफ ने बचाया

 

वाराणसी के विश्वसुंदरी पुल से गंगा नदी के गहरे पानी में एक महिला कूद गई एवं डूबने लगी। इसी बीच बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय से प्रशिक्षण सत्र के बाद लौट रही 11 एनडीआरएफ रेस्कुएर्स की एडीआरसी टीम ने यह घटना देखी और महिला को बचाने के लिए दौड़ पड़ी। डूब रही महिला के जीवन की रक्षा के लिए एनडीआरएफ रेस्क्यूअर्स ने गहरे पानी में छलांग लगाई और महिला को बचा कर सुरक्षित बाहर निकाला। बाहर निकालने पर यह पाया गया कि डूबने के दौरान महिला ने बहुत सारा पानी पी लिया था। एमएफआर प्रशिक्षित एनडीआरएफ रेस्क्यूअर्स ने अपने अनुभव और विशेषज्ञता का इस्तेमाल करते हुये अस्पताल पूर्व उपचार देकर महिला द्वारा डूबने के दौरान अत्यधिक पीये पानी को निकाला, जिसके बाद उसे होश आया और महिला के जीवन को बचा लिया गया। एनडीआरएफ रेस्क्यूअर्स द्वारा वाइटल्स की जाँच की गई और उसे आगे के उपचार के लिए निकटतम अस्पताल ले जाया गया। डूब रही महिला का नाम- रानी, पत्नी श्याम बिहारी, आयु- 35 वर्ष निवासी गाँव-पोस्ट- चितईपुर, जिला- वाराणसी (उत्तर प्रदेश) बताया गया है। मानव सेवा में समर्पित एनडीआरएफ की कर्तव्यनिष्ठा और त्वरित कार्यवाही से महिला की जान बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ के कार्य की बहुत सराहना की और महिला ने भी धन्यवाद प्रकट किया।कमान्डेंट  मनोज कुमार शर्मा के द्वारा महिला के जीवन को बचाने  हेतु तथा त्वरित कार्यवाई एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिये एनडीआरएफ रेस्क्यूअर्स की सराहनाक की गई साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया की जीवन बहुत महत्वपूर्ण है, इस प्रकार से अपने जीवन को खतरे में ना डालें जिससे स्वयं सहित पूरे परिवार को मुसीबतों का सामना करना पड़े।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad