अधिवक्ताओं ने तहसीलदार न्यायालय का किया बहिष्कार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 14, 2022

अधिवक्ताओं ने तहसीलदार न्यायालय का किया बहिष्कार

रिपोर्ट-एस०बहादुर

चन्दौली नियामताबाद। पीडीडीयू नगर तहसील के तहसीलदार विराग पांडेय पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए मुगलसराय बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार किया। वही समस्या के समाधान होने तक बहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी।इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसीलदार की कार्यप्रणाली पूरी तरह से अधिवक्ताओं के विपरीत है। किसी भी कार्य को करने में वह अनावश्यक रूप से देरी करते हैं। जिससे अधिवक्ता व वादकारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसीलदार अमर्यादित तरीके से पेश आते हैं। पूर्व में भी सक्षम अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिवक्ताओं ने मांग किया कि तहसीलदार अपनी कार्यशैली में परिवर्तन लाएं।  यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे अनवरत तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर मुगलसराय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह, महामंत्री प्रमोद कुमार यादव, उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, बृजेश पाल, अभिषेक गौतम, अवनीश पाल आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad