स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन कर बीमारियों से बचाने के बताये गये उपाय - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 14, 2022

स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन कर बीमारियों से बचाने के बताये गये उपाय

रिपोर्ट-एस०बहादुर

चन्दौली नियामताबाद सामाजिक संस्था भारतीय विकास समिति की ओर से शुक्रवार को गोधना हाइवे चौराहा स्थित रामा हॉस्पिटल सभागार में स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ संस्था अध्यक्ष व हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ संजय यादव ने किया। इसमें नवजात शिशुओं को गम्भीर बीमारियों बचाने व उनको सुरक्षा कवच प्रदान करने पर चर्चा की गई।इस दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सीपी सिंह ने कहा कि नवजात शिशुओं को सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए सम्पूर्ण व नियमित टीकाकरण की अतिआवश्यकता होती है। कहा कि शिशुओं को छह माह तक सिर्फ स्तनपान व स्वस्थ पोषाहार की भी जरूरत पड़ती है। बच्चों को नियमित टीकाकरण व स्वस्थ पोषाहार न मिल पाने के कारण कुपोषण की स्थिति पैदा हो जाती है। साथ ही बच्चे जानलेवा बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। टीकाकरण कई जानलेवा बीमारियों से बचाव करता है। नियमित टीकाकरण के तहत आठ जानलेवा बीमारियों टीबी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, खसरा, हेपेटाइटिस बी व निमोनिया से बचाव के लिए बच्चों को बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, पेंटावेलेंट, मीजल्स तथा डीपीटी के टीके दिए जाते हैं। बताया कि शिशु के जन्म के समय 24 घण्टे के अंदर तीन टीके हेपेटाइटिस बी बर्थ डोज, 15 दिन के अंदर पोलियो की पहली खुराक दी जाती है। साथ ही एक माह में बीसीजी की वैक्सीन दी जाती है। वहीं पांच से छह साल में डीपीटी का दूसरा बूस्टर दिया जाता है। जबकि किशोर व किशोरियों को 15 साल की उम्र में टिटनेस का टीका दिया जाता है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को एक माह के अंदर टिटनेस का टीका दिया जाता है। इस मौके पर डॉ अजय, डॉ डीएस सिंह, डॉ आरएल सुमन, संतोष आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad