बीती रात हुआ शानदार बिरहे का आयोजन
चन्दौली चकिया ब्लाक के सिकंदरपुर बाजार में शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर भव्य बने पूजा पंडाल को देखने और मां दुर्गा के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमण रही है। लतर और झालरों की आकर्षक सजावट लोगों को बरबस अपनी ओर खींच रही है। दुर्गा पूजा कमेटी का उत्साह वर्धन के लिए चकिया विधायक कैलाश खरवार ने पूजा पंडाल का भ्रमण किया और मां दुर्गा प्रतिमा का पूजा-पाठ दर्शन किया। विधायक को आने से लोगों में काफी उत्साह दिखा।अष्टमी के दिन सायंकाल हुई तेज बारिश में पूजा पंडालों में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, काफी देर तक हुई बारिश से लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ा, किंतु देर सांय काल पूजा पंडाल की रौनक लौट आई। स्थानीय लोगों ने देर रात्रि में शानदार बिरहा का आनंद लिया।शानदार बिरहा ओम प्रकाश यादव और ज्ञानी यादव के बीच रहा, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया। श्री
श्री दुर्गा पूजा समिति सिकंदरपुर अध्यक्ष शशि यादव और महामंत्री पंकज मोदनवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि सिकंदरपुर में एक प्रयास कर भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें पंडाल की सुंदर सजावट और भव्य देवी प्रतिमा और सुंदर सजावट का प्रयास किया गया है।इसके आगे और सुंदर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि आज नवमी के दिन देवी जागरण का कार्यक्रम रखा गया है। आप सब से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग देवी जागरण में भाग लें।दुर्गा पूजा कार्यक्रम में विशेष रूप से ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता का विशेष रुप से सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष राजू गुप्ता, संदीप मौर्य, राजीव पाठक, हीरा यादव,शशिकांत श्रीवास्तव, रंजीत सोनकर, अंशु जायसवाल, विनीत मोदनवाल, अमन विश्वकर्मा सहित अनेक लोगों ने विशेष सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment