सपा संरक्षक के लिए वाराणसी में कार्यकर्ता ने की दंडवत प्रणाम यात्रा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 9, 2022

सपा संरक्षक के लिए वाराणसी में कार्यकर्ता ने की दंडवत प्रणाम यात्रा

वाराणसी समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव गंभीर रूप से बीमार चल रहे हैं।उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा है। उनके स्वस्थ होने को लेकर पार्टी के तमाम कार्यकर्ता तरह-तरह के अनुष्ठान कर रहे हैं और ईश्वर से उन्हें अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।इसी क्रम में वाराणसी में शनिवार को सीरगोवर्धन गांव निवासी अजय फौजी ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को स्वस्थ होने के लिए दंडवत प्रणाम यात्रा शुरू की है। उनका कहना है कि जब तक हमारे नेता जी स्वस्थ नहीं हो जाते हैं तब तक रोजाना घर से दंडवत प्रणाम करते हुए चौरा माता मंदिर तक जाऊंगा। उन्होंने कहा कि सपा संरक्षक हम जैसे लाखों युवाओं के प्रेरणा स्रोत और आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि चौरा माता हमारी प्रार्थना को सुनेंगी और हमारे नेता जी स्वस्थ होकर एक बार फिर हम सबके बीच होंगे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad