रिपोर्ट-एस०बहादुर
चन्दौली अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंधीताली के समीप नेशनल हाईवे पुल पर शुक्रवार की सुबह अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में पुलिस ने राहगीरों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज अगली कार्रवाई में जुट गई।वाराणसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र के सपेतहा हाथी बाजार निवासी 22 वर्षीय सतीश, 26 वर्षीय रोहित व रोहनिया निवासी 25 वर्षीय राज केशरी पीडीडीयू नगर में किसी भवन निर्माण में काम करने के लिए एक ही बाइक से जा रहे थे। सिंधीताली के समीप वे पहुंचे ही थे कि एक अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे तीनों सड़क पर गिर पड़े और तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में तीनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने राजेश केसरी व रोहित को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल सतीश को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। साथ ही पुलिस ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दे दी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज अगली कार्रवाई में जुट गई।
No comments:
Post a Comment