रिपोर्ट-एस०बहादुर
चन्दौली नियामताबाद विकासखंड के व्यासपुर न्याय पंचायत के संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को साहूपुरी स्थित हरि विद्या मंदिर परिसर में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला व्यायाम शिक्षक विवेकानंद दूबे व पुष्पा राय ने किया। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया।इस दौरान सबसे पहले दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय महादेवा की छात्रा राजनंदिनी ने 200 व 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही 100 मीटर प्राथमिक बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बखरा की बच्ची पूजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो एवं कबड्डी में भी बच्चों ने काफी उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कबड्डी प्राथमिक बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय चंदीतारा की टीम विजई रही। कबड्डी बालिका वर्ग प्राथमिक में प्राथमिक विद्यालय बखरा की टीम विजई रही। प्राथमिक एवं जूनियर वर्ग में कंपोजिट विद्यालय नाथूपुर एवं दुलहीपुर की टीमों का दबदबा रहा। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव ने कहा कि खेलकूद से न केवल शरीर बल्कि मष्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। खेल को हमेशा खेल भावना से ही खेलना चाहिए। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यदि ग्रामीण प्रतिभाओ को कुशल मार्गदर्शन मिलेगा तो वे भी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। बच्चों को खेलकूद में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। इसमें शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। अंत में बीईओ ने सभी विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसआरजी अनिता कुमारी, बलिराम, संजय यादव, सैयद मोहम्मद कमर, संतोष सिंह, सुरेश कुमार सिंह, सुदामा, दिलीप यादव, जमीर आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment