मध्यप्रदेश बैतूल जिले में बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई।यह हादसा बैतूल जिले के झल्लार थाने के पास का बताया जा रहा है,जहां एक टवेरा कार बस से टकरा गयी।मरने वालों में पांच पुरूष,चार महिलाएं और दो बच्चे.शामिल हैं वही कार चालक गम्भीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बताया कि सभी लोग अमरावती में बैतूल के झल्लार से 20 दिन पहले मजदूरी करने गये थे।सभी लोग झल्लार के लिए आ रहे थे उसी दौरान कार सीधे बस में जा घुसी।

No comments:
Post a Comment