अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को सौंपा ज्ञापन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 3, 2022

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को सौंपा ज्ञापन

चन्दौली डीडीयू नगर। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ परिवार की ओर से नगर विकास पुरूष व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व० पं० पारसनाथ तिवारी के नाम से धर्मशाला रोड को करने हेतु गुरूवार को स्थानीय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात रहे कि वर्तमान मे धर्मशाला रोड जो कि डारविन रोड के नाम से उल्लेखित है उसका नाम बदलकर पं० पारसनाथ तिवारी रखने के लिए छात्र संघ परिवार व पूर्व सभासदों ने अधिशासी अधिकारी से मिलकर एक पत्रक सौंपा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मुगलसराय नगर पालिका का विकास व शिक्षा की अलख जगाने वाले पं० पारसनाथ तिवारी जी को हमें याद करने की जरूरत है। आज ज्ञापन के माध्यम से उक्त विचार को अधिशासी अधिकारी को दिया गया है यदि यथाशीघ्र मामले पर कार्यवाही नही होती तो हमसभी अपने व्यक्तिगत प्रयास से उक्त कार्य को कराने का कार्य करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों मे मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह शेरू ,धर्मेंद्रप्रताप सिंह पिंटू ,योगेंदर यादव चकरु ,यादवेश यादव ,व ब्रिजेश मौर्या पूर्व उपाध्यक्ष आलोक मौर्या ,विकाश शर्मा ,विकास कंनौजिया ,छितिज सिंह,पूर्व महामंत्री तनवीर आलम ,राकेश रोशन सिंह बाग़ी ,अरविंद सिंह प्रिंस अग्रहरी व छात्र नेता तारिक संदीप अविनाश लखन मिंटू सिंह व अभय तिवारी व पूर्व सभासद  लल्लन अग्रहरी व शैलेंदर गुप्ता प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad