चंदौली चकिया रोजा संस्थान के तत्वावधान में वृहस्पतिवार को शिकारगंज क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों के 20 गांव में शिक्षा की गुणवत्ता हेतु प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक के कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को नियमित नि:शुल्क ट्यूशन देने हेतु चयनित 20 विद्या साथियों तथा 2 फील्ड फेसलीटेटर कुल 22 लोगों को कार्यालय नेवाजगंज में मुख्य कार्यकारी मुश्ताक अहमद द्वारा प्रशिक्षित किया गया ।जिसमें नि: शुल्क ट्यूशन के लिए VLC ( विलेज लर्निंग सेंटर ) के संचालन, उसकी ब्यवस्था, संबंधित सामग्री आदि बिंदुओं पर बीडीओ व चर्चा परिचर्चा के माध्यम से संवेदित किया ।रोजा संस्थान के बारे में, तालीम परियोजना के उद्देश्य के बारे में जानकारी दिया ।समन्वयक पंकज श्रीवास्तव, फाइनेंस आफीसर क्षमा पांडेय, रोजा संस्थान मुख्यालय वाराणसी , द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया ।रोजा संस्थान चकिया के समन्वयक शिव नरायन शर्मा ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया तथा सहयोग संध्या देवी ने किया ।प्रशिक्षण प्राप्त किए विद्या साथियों को बैग, कलम तथा रजिस्टर ट्रेनिंग मेटेरियल के रूप में संस्थान द्वारा दिया गया ।इस प्रशिक्षण सत्र में अंजना, अनीता, पूनम, अम्बिका, जलेखा, स्वर्णिमा, गुंजा, कु. अनीता, योगिता, ओमप्रकाश, सलाउद्दीन, शशिकांत, चंद्रकांत, अशोक, शिमसोन कुमार, अखिलेश कुमार, विकास तथा गुड्डू आदि कुल 25 लोगों ने प्रतिभाग किया ।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment