बिहार बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग में चली गोली से दूल्हे के दोस्त की मौत हो गई। बताया गया कि यह घटना शादी के बाद आयोजित एक रिसेप्शन पार्टी के दौरान हुई जहां खुशी अचानक गम में बदल गई। आनन-फानन में घायल रवि को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना बलिया पुलिस को दी गई, बलिया पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि संजय शर्मा की शादी 20 नवंबर को हुई थी और 21 नवंबर की रात में गांव में बहू भोज का आयोजन किया गया था, इसी रिसेप्शन में भाग लेने के लिए दूल्हा संजय शर्मा का दोस्त खगड़िया का रवि भी आया था।घटना के बाद अचानक खुशी गम में बदल गई।

No comments:
Post a Comment