झारखंड लातेहार जिला पुलिस,सीआरपीएफ कोबरा जवानों के संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी कामयाबी मिली है।इस संबंध में पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काफी संख्या में माओवादी बूढ़ा पहाड़ के आसपास के इलाको में भ्रमणशील होने की योजना बना रहे हैं। उनका मुख्य उद्देश्य पूर्व से बंकरों में छिपाकर रखे गए आधुनिक हथियार गोला बारूद और आईडी बम को प्राप्त कर उनका इस्तेमाल स्थापित तीसिया नवाटोली एवं झालुडेडा पुलिस कैम्प में तैनात सुरक्षाबलों के खिलाफ करना है। उन्होंने बताया कि गुप्त योजना के तहत एक संयुक्त अभियान स्पेशल ऑपरेशन ऑक्टोपस 20 चलाया गया। सुरक्षाबलों ने इस अभियान में पुलिस से लूटे गए 18 हथियार जिसमें अत्याधुनिक हथियार जैसे 303, एलएमजी, इंसास राइफल, एसएलआर राइफल के साथ 200 से ज्यादा आईडी बम भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के अदम्य साहस के बाद बूढ़ा पहाड़ में सक्रिय सभी माकपा माओवादी अपने तीन दशक पुराने गढ़ को छोड़कर भागने को विवश हो गए।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment