गुजरात राज्य बालीबाल टीम में दीपिका यादव का चयन,उत्तर यादव युवा संघ ने दी बधाई - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 1, 2022

गुजरात राज्य बालीबाल टीम में दीपिका यादव का चयन,उत्तर यादव युवा संघ ने दी बधाई

 

रिपोर्ट-आचार्य सूरजपाल यादव 

महाराष्ट्र भिवंडी सेंट फ्रांसिस हाई स्कूल वापी की दो छात्राओं दीपिका यादव व स्वीटी सिन्हा का चयन गुजरात राज्य महिला बालीबाल टीम में किया गया है । बतादें कि २८ अक्टूबर को नडियाड चयन शिविर में वापी की विद्यार्थिनी दीपिका यादव का चयन किया गया यहीं नहीं बल्कि १४ नवंबर से १९ नवंबर तक जम्मू में खेली जाने वाली ३७ वीं जूनियर राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप में गुजरात राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। ज्ञात हो कि वापी  के छात्र दौड़, वालीबाल , कबड्डी, हाकी आदि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर पहुँच रहे हैं। इसी तरह वालीबाल प्रतियोगिताओं में दीपिका यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चयन कर्ताओं को आश्चर्य चकित कर चयन का गौरव हासिल किया है । दीपिका यादव की सफलता पर  जहाँ विद्यालय परिवार , उत्तर यादव युवा संघ के अलावा समस्त यादव बिरादरी में खुशी की लहर है वहीं उत्तर यादव युवा संघ के संस्थापक/अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव , महासचिव विजयबहादुर यादव, कोषाध्यक्ष लालमनी यादव , कार्याध्यक्ष सभाजीत यादव , शशिकांत यादव , भूखंड समिति अध्यक्ष कैलाश चंद्रधारी यादव, आचार्य सूरजपाल यादव, जयसरोज यादव , रवीन्द्रनाथ यादव, दीनानाथ यादव, प्रकाशचंद यादव, रामदेव यादव , जितेन्द्र यादव , अर्जुन यादव आदि पदाधिकारियों ने उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad