रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-तहसील राजातालाब के लेखपाल संघ के आह्वाहन पर अपनी मांगों को पूरा न किए जाने के विरोध स्वरूप अतिरिक्त क्षेत्र का बहिष्कार कर सभी बस्तों को मंगलवार को रजिस्टार कार्यालय में जमा कर दिया ।लेखपाल ने उपजिलाधिकारी राजातालाब पर अपनी जायज मांगों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया।उनका कहना है कि इस संबंध में उपजिलाधिकारी राजातालाब को बार बार ज्ञापन दिया गया परन्तु आज तक उनके द्वारा किसी भी बिन्दु पर कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की गयी।जिसके संबंध में 7अक्टुबर को एवं पुन: 28 अक्टूबर को ज्ञापन दिया था परन्तु आज तक कोई त्वरित कार्यवाही नहीं की गयी अत: लेखपालों द्वारा मंगलवार को सभी अतिरिक्त बस्तों को जमा कर दिया गया, परन्तु रजिस्टार कार्यालय भूलेख अधिष्ठान प्रभारी द्वारा लेने से इन्कार किया।जिसके क्रम में उपजिलाधिकारी द्वारा बुलाए जाने पर संघ के प्रतिनिधि मंडल मानसिंह के नेतृत्व में संपर्क किया गया एवं दिए गये पत्रक के निस्तारण के संबंध में संज्ञान में डाला लेकिन उपजिलाधिकारी द्वारा एक बार फिर केवल आश्वासन दिया गया। जिससे संवर्ग में रोष व्याप्त है और निर्णय लिया गया कि विरोध जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment