दिव्यांगों की सेवा करने से पुण्य मिलता है- विधायक डॉ पल्लवी पटेल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 18, 2022

दिव्यांगों की सेवा करने से पुण्य मिलता है- विधायक डॉ पल्लवी पटेल

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- राजातालाब स्थित संम्पूर्णा वाटिका में रविवार को पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल की अध्यक्षता में बुद्धा एल्बिनो फाउंडेशन का उद्घाटन एवं दिव्यांगजन सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कौशांबी जिले की सिराथु विधानसभा की म विधायक डॉ.पल्लवी पटेल ने महात्मा गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर किया।इसके पश्चात कस्तूरबा सेवा समिति की ओर से चयनित असहाय दिव्यांगजनो को सम्मानित करते हुए उनको टोपी,मोजा,रजाई के अलावा बर्तन का भी वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने बुद्धा एल्बिनो फाउंडेशन का उद्घाटन भी किया और सभी पदाधिकारियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।बुद्धा एल्बिनो फ़ाउंडेशन के प्रमुख राजेश पटेल ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ पल्लवी पटेल ने महात्मा गौतम बुद्ध के बताए हुए मार्ग पर चलने का आवाहन करते हुए कहा कि दिव्यांग जनों की सेवा करने से भगवान की पूजा से अधिक पुण्य मिलता है। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार गुप्ता ने किया।इस मौके पर गगन यादव, राधेश्याम पटेल, पंकज सेठ, रामलाल पटेल ,राजेश पटेल, रीना पटेल, योगीराज सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता,गंगा राम यादव, पूजा वर्मा ,महेंद्र राठौर इत्यादि लोग उपस्थित  रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad