राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 26, 2023

राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

चंदौली जनपद में 74 वां गणतंत्र दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन द्वारा कलेक्ट्रेट भवन पर प्रातः 8:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्रगान के उपरांत भारत के संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों /उनके परिजनों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस मनाए जाने के बारे में प्रकाश डाला। कहा कि सभी को संविधान के तहत मिले अधिकारों के साथ ही उसमें उल्लिखित कर्तव्यों का भी अवश्य ध्यान रखना चाहिए। राष्ट्र  व समाज के प्रति हमारे क्या कर्तव्य है , इसका भी भली-भांति पालन हम सभी को करना चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत चंदौली स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण /सम्मान किया गया तथा राजकीय 

पालीटेक्निक गेट से बालकों की दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त  सरकारी /अर्धसरकारी /ग्राम पंचायत सचिवालय भवनों, अमृत सरोवरों पर  ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, समस्त शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण /सम्मान कार्यक्रम किया गया। वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को फल एवं मिष्ठान वितरण ,जिला चिकित्सालय में रोगियों को फल वितरण आदि किए गए।गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ,भारी उद्योग ,भारत सरकार/ सांसद चंदौली डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडेय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के उपरांत भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न ,धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक राज्य बनाने के लिए संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ भी उपस्थित लोगों को दिलाई । मंत्री जी द्वारा पुलिस परेड का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित लोगों को  74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामना संदेश के साथ केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्र की प्रगति की दिशा में किए जा रहे प्रयास एवं उपलब्धियों का भी उल्लेख किया गया। इस अवसर पर मंत्री जी द्वारा जनपद में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट की वेबसाइट और लोगों भी जारी किया गया।इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।इस अवसर पर मंत्री जी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारियों/ कर्मियों को पुरस्कृत किया गया।

    महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, अपर जिला जज सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण अधिकारी गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad