आपदा प्रबन्धन कार्यशाला एवं मॉक ड्रिल कर किया गया प्रशिक्षित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 27, 2023

आपदा प्रबन्धन कार्यशाला एवं मॉक ड्रिल कर किया गया प्रशिक्षित

चंदौली जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर में आपदा प्रबंधन का एक कार्यशाला एवं मॉक ड्रिल अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  उमेश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा वाराणसी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर  नीरज मिश्रा, सहायक उप नियंत्रक वरिष्ठ वेतनमान इरफानुल होद्द, सहायक उप नियंत्रक विवेक कुमार तथा अग्निशमन अधिकारी मुन्नी सिंह एवं नरेंद्र सिंह अपने टीम के साथ उपस्थित रहे। उक्त प्रशिक्षण आपदा विशेषज्ञ श्रीमती प्रीति सिखा श्रीवास्तव चंदौली के  नेतृत्व में कराया गया जिसमें नागरिक सुरक्षा 

के सदस्यों ने प्रतिभाग कर इंप्रोवाइज स्ट्रेचर विधि, टू हैंड सीट फोरहैंड सीट, सीपीआर विधि के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के कर्मचारियों एवं उपस्थित आम जनमानस को भी प्रशिक्षित किया गया अग्निशमन विभाग द्वारा आग बुझाने एवं विभिन्न तरह के आग बुझाने वाले उपकरणों के बारे में अवगत कराते हुए उसका मॉक ड्रिल एवं प्रदर्शन किया गया जिसमें नागरिक सुरक्षा के सदस्यों ने भी सहयोग किया। उक्त प्रशिक्षण में विशेष रुप से कलेक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी संयुक्त कार्यालय आलोक कुमार एवं आपदा सहायक चंद्रकांत एवं विजय मौर्या तथा अन्य कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad