­
राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में आजमगढ़ ने जीता खिताब - जनसच न्यूज़
नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 29, 2023

राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में आजमगढ़ ने जीता खिताब

 

स्वर्गीय परशुराम सिंह राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक अंतर्गत रामपुर गांव में स्वर्गीय परशुराम सिंह राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव तथा समापन सपा नेता अश्वनी सोनकर ने किया। वालीबाल प्रतियोगिता एसएमपी कॉन्वेंट स्कूल के ग्राउंड पर हुई। बता दें कि रामपुर में पिछले कई वर्षों से वालीबॉल प्रतियोगिता का बड़ा आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर-दूर की टीमें भाग लेती हैं। यह प्रतियोगिता भी राज्य स्तरीय हुई जिसमें दिल्ली सहित कई जगहों की टीमों ने 

बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला आजमगढ़ बनाम दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें आजमगढ़ ने फाइनल पर कब्जा जमाया। जबकि दिल्ली और टीडी कॉलेज जौनपुर के बीच खेला गया मैच पूरे प्रतियोगिता का आकर्षक मैच रहा। वालीबॉल प्रतियोगिता देखने  क्षेत्र के आए हुए तमाम लोगों ने पूरे दिन मैच का आनंद लिया। प्रतियोगिता के आयोजक रमाकांत यादव, ओम प्रकाश यादव, श्री प्रकाश यादव, रमिन्द्र यादव, जितेंद्र यादव, रजवंत यादव, राम प्रसाद यादव प्रधान रहे जबकि व्यवस्थापक के रूप में देवेंद्र यादव, मनोज यादव, नरेंद्र यादव सहित गांव के अन्य लोग शामिल रहे। इस मौके पर शंकर यादव दादा, रवि प्रकाश चौबे, दशरथ सोनकर, जगनारायण यादव, शिवपूजन यादव, निरंजन सिंह, नीरज सिंह, कैलाश यादव सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।





No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad