सृजन सामाजिक विकास न्यास व इनरह्वील क्लब ने संयुक्त रुप से बीएचयू कैंपस में किया पौधारोपण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 25, 2023

सृजन सामाजिक विकास न्यास व इनरह्वील क्लब ने संयुक्त रुप से बीएचयू कैंपस में किया पौधारोपण

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी।गंगा हरीतिमा के अग्रदूत अनिल कुमार सिंह के  मिशन एक करोड़ पौध रोपण के तहत सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं इनरह्वील क्लब ने संयुक्त रुप से भारत अध्ययन केन्द्र काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के कैम्पस मे मौलश्री, गुलाब, रुक्मिणी, डहेलिया के पौधे लगाकर उसे सुरक्षित एवं संरक्षित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. सदाशिव द्विवेदी मुख्य अतिथि प्रो. कमल शील, सलाहकार कुलपति प्रो. संजय कुमार समन्वयक मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र, इनरह्वील क्लब की सृष्टी,डा शुभ्रा,मदन राम चौरसिया सहित सैकड़ों की संख्या मे छात्र छात्राएं उपस्थित हो कर अपनी अपनी भागीदारी निभायी। सृजन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी को पौध लगावो प्रदूषण से बचाओ, का संकल्प दिलाकर इस मुहिम मे जुड़कर महामना जी के सपनों को साकार करने हेतु सभी से आग्रह किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad