108 बौद्ध भिक्षुओं का पहुंचा प्रतिनिधिमंडल,जिला प्रशासन ने किया स्वागत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 12, 2023

108 बौद्ध भिक्षुओं का पहुंचा प्रतिनिधिमंडल,जिला प्रशासन ने किया स्वागत

चंदौली दक्षिण कोरिया गणराज्य के 108 बौद्ध भिक्षुओं का प्रतिनिधिमंडल अपने 43 दिवसीय बौद्ध स्थलों के पदयात्रा  के क्रम में वाराणसी के सारनाथ में यात्रा के शुभारंभ के उपरांत दूसरे दिन 12 फरवरी की भोर में  टेंगरा मोड़ से चंदौली जिले की सीमा में  प्रवेश किया।बौद्ध भिक्षु के प्रतिनिधिमंडल का जनपद में प्रवेश करने पर जिला प्रशासन की ओर से उनका पुष्प देकर स्वागत किया गया।बताया गया कि भारत एवं दक्षिण कोरिया के 50 वर्षों के डिप्लोमेटिक रिलेशंस एवं विश्व शांति के उद्देश्य से बौद्ध भिक्षुओं का दल अपने 43 दिनों की यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य के बौद्ध स्थलों का पदयात्रा के माध्यम से भ्रमण करते हुए लगभग 1167 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा l जनपद में बौद्ध भिक्षुओं का दल 24 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर विकास खंड चकिया के 

ककोरिया ग्राम में रात्रि प्रवास करेगा एवं कल प्रातः पुनः यात्रा प्रारंभ कर बिहार की सीमा में प्रवेश करेगा।सारनाथ से 11 फरवरी 2023  से पदयात्रा प्रारंभ होकर बौद्ध भिक्षुओं का दल सारनाथ, बोधगया, राजगीर, नालंदा, वैशाली, कुशीनगर, लुंबिनी होते हुए 19 मार्च 2023 को श्रावस्ती में समापन होगा। यात्रा को लेकर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में बौद्ध भिक्षुओं की पर्याप्त सुरक्षा, चिकित्सा, साफ सफाई, यातायात आदि समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad