चन्दौली पीडीडीयू नगर समाज सेवा के क्षेत्र में पिछले गणतंत्र दिवस पर भारी उद्योग मंत्री के हाथों समाज सेवा का पुरस्कार पाने वाली संस्था श्री सेवा सामाजिक संस्था का हर एक कदम सेवा के लिए समर्पित है। यह कहना है संस्था के अध्यक्ष जिंदा दिल सतीश जिंदल का उन्होंने कहा कि पिछले ढाई वर्ष पूर्व जब इस संस्था की स्थापना की गई थी जिसका मूल मकसद समाज के गरीबों दलितों,जरूरतमंदों,अनाथों के लिए उनकी आवश्यकता के अनुसार उसे पूरा करना और लगातार इस क्षेत्र में हमारी यह संस्था जिसके प्रत्येक सदस्य अंगूठी के नगीने की समान हैं।सभी लोगों की चाहत से असहायों को राहत पहुंचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक प्रशासनिक अधिकारी होते हुए जिले के डीएसपी अनिरुद्ध सिंह के नेक कार्यों के प्रति झुकाव के कारण हम लोगों ने भी उनका सहयोग करने के लिए मन बना लिया है क्योंकि क्षेत्राधिकारी मुगलसराय होते हुए वह हमेशा दीन दुखियों के लिए आगे आने का काम कर रहे हैं। उनका इतिहास भी यही बताता है कभी गरीब बहनों के भाई बनकर कभी गरीब लड़की गरीब बेटियों के गार्जियन बन कर अनाथों के नाथ बनकर उन्होंने जो मदद का कार्य किया है वह सराहनीय है। श्री सेवा सामाजिक संस्था पिछले ढाई वर्षों में कई ऐसे नेक कार्य किए है जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा भी संस्था पुरस्कृत की गई है।जिले की कई टीवी रोगियों के लिए हमारी संस्था प्रत्येक महीने उनके मानक के अनुरूप राशन व पोषण तत्व मुहैया करा रही है, प्रतिदिन निशुल्क दवा वितरण योग्य चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है। सुभाष पार्क के सामने नेकी की दुकान में प्रत्येक दिन नए-नए कपड़ों का निशुल्क वितरण किया जा रहा है, इतना ही नहीं कई अनाथों के लिए आगे आकर यह संस्था उनका नाथ बनकर उनके जीवनयापन का कार्य कर रही है। अध्यक्ष सतीश जिंदल ने बताया कि इस संस्था के सभी सम्मानित सदस्य स्वयं में एक संस्था हैं यह मेरा मानना है सभी गरीबों के प्रति समर्पित है इसका मुझे गर्व है।उनके बगैर हमारा कोई महत्व नहीं है।उन्होंने कहा कि अपने दुख में रोने वाले मुस्कुराना सीख ले दूसरों के दर्द में आंसू बहाना सीख लें। जो खिलाने में मजा है वह आप खाने में नहीं, जिंदगी में तू किसी के काम आना सीख लें। कर गरीबों का भला बेनसीबों पर रहम, सेवा में भगवान है तू दर्श पाना सीख लें।
अगर मानव हैं तो मानवता के लिए आगे आए
गरीबों के कल्याण हेतु मानव धर्म निभाएं
आशा राम यादव की कलम से...
No comments:
Post a Comment