रोजा संस्थान ने कुपोषण कम करने हेतु किया केन्द्र का उदघाटन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 1, 2023

रोजा संस्थान ने कुपोषण कम करने हेतु किया केन्द्र का उदघाटन

चन्दौली चकिया रोजा संस्थान के तत्वावधान में जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से विकास खंड चकिया के गाँव पुरानाडीह तथा सहामदपुर में बुधवार को पंचायत भवन में गायघाट ग्राम प्रधान व् पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अवाहिर तथा बहादुर तथा पुरानाडीह में ग्राम प्रधान  प्रतिनिधि संतोष साहनी तथा कमलेश ने बच्चों को दूध पिलाकर किया केंद्र का उदघाटन | प्राथमिक विद्यालय कुंडा हेमैया ( पुरानाडीह ) के अध्यापक सचिन कुमार ने बच्चों के पोषण के लिए किये जा रहे प्रयास को बच्चों के लिए हितकारी बताया | रोजा संस्थान की कार्यकर्ता संध्या देवी, रविन्द्र कुमार,  खैरुननिशा, उषा, सावित्री देवी ने कार्यक्रम में उपस्थिति अभिभावकों को रोज सफाई के साथ भेंजने हेतु संवेदित किया | विदित हो कि दिसंबर में सहामदपुर तथा पुरानाडीह बनवासी बस्ती में 107 बच्चों का पोषण ट्रैकिंग किया गया, जिसमें 38 बच्चे,  35.51 % कुपोषित मिले हैं | कुपोषण कम करने हेतु संस्थान द्वारा इन दोनों गाँव में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आज कार्य की शुरुआत सामुदायिक भागीदारी के साथ किया गया, इसमें कुल 93 बच्चों ने दूध तथा बिस्कुट का सेवन किया | इस कार्यक्रम में चन्द्रमा, लोलार्क सिंह, सोनम, नेहा, सलिता, लालमणि, रिंकी आरती, सुंदरी, विन्दू देवी, रूबी, गुड्डी, हीरावती, रेखा, प्रियंका, अनीता आदि लोगों ने भागीदारी किया |



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad