रिपोर्ट -आचार्य सूरजपाल यादव
महाराष्ट्र कल्याण आर एस पी कमांडर मनीलाल शिंपी अपनी शादी की 23 वीं सालगिरह पर बिर्ला कालेज के पास कोकण वसाहत चिकनघर कल्याण (पश्चिम) में झोपड़ी बनाकर रह रहे गरीबों को ढोकला और गुलाब जामुन वितरण कर मनाया । बतादें कि आर एस पी कमांडर मनीलाल शिंपी रस्ता सुरक्षा पथक की जवाबदारी संभाल रहे हैं वहीं मनीलाल शिंपी "मानव सेवा ही ईश्वर सेवा' की तरफ से हर रविवार ठाणे जिले ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा पालघर , नासिक, अहमदनगर, धुलिया,नंदूरवार आदि जिलों में साडियां, कंबल, स्कूली बच्चों को यूनीफार्म आदि वितरण करने के साथ हर पर्व पर गरीबों को अनेकों प्रकार के भोजन वितरण करके गौरांवित होते रहते हैं । इसी तरह अपनी शादी की तेइसवीं सालगिरह पर झोपड़ी बनाकर रह रहे गरीब परिवारों को ढोकला व गुलाब जामुन वितरण किया । इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के कोकण विभाग महासचिव व दैनिक स्वराज्य तोरण के संपादक किशोर बलीराम पाटिल, भिवंडी तालुका पोलीस पाटिल संगठना के अध्यक्ष सोमनाथ ठाकरे, आचार्य सूरजपाल यादव, श्रीनिवास सिरीमल्ले, प्रसाद शिंपी , अक्षय शिंपी, आदि लोग उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment