रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-आराजी लाइन के ब्लॉक पर शुक्रवार को दरेखूं ग्राम सभा में क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक पद के लिए हुए चुनाव में मतगणना के दौरान 175 मतों से जानकी देवी निर्वाचित घोषित की गयी।जिसके दौरान जानकी देवी को कुल 497 मत मिले जबकि इनकी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रीना उर्फ संगीता देवी को कुल 321मत मिले।जिसमें 38 मत अवैध घोषित किए गए।मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ होकर 10 बजे संपन्न हुआ।इस दौरान उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी तथा सह निर्वाचन अधिकारी एडीओ समाज कल्याण प्रमोद पटेल एवं पुलिस फोर्स की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी एसीएम प्रथम सुरेंद्र बहादुर सिंह ने नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य जानकी देवी को प्रमाण पत्र दिया। नवनिर्वाचित जानकी देवी तथा उनके पति रिंटू सिंह का अपने गांव दरेखू पहुंचने पर गांव वालों ने गाजे बाजे व अबीर गुलाल के साथ नाचते जीत का जश्न मनाते हुए भव्य स्वागत कर बधाई दिया और खुशी में मिठाई भी वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment