रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-ग्रामीण प्रीमीयर लीग (जीपीएल) जगतपुर वाराणसी के तत्वावधान में बालक एवं बालिकाओं के क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन जगतपुर के खेल के मैदान पर आयोजित किया गया। जिसके दौरान क्रॉस कंट्री स्पर्धा में लड़कों ने 5 किलोमीटर की मैराथन की दौड़ को पूरा किया। क्रॉस कंट्री स्पर्धा में पुरुष वर्ग में रोहन राजभर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।जबकि बालिकाओं के वर्ग में ममता पाल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इस दौड़ स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार के रुप में साइकिल द्वितीय विजेता को पेडेस्टल फैन तृतीय विजेता को आयरन एवं ट्रैक सूट टी-शर्ट एवं अन्य सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा नेता एडवोकेट आलोक सिंह एवं अपना दल एस के नेता डॉ उमेश पटेल ने किया। संचालन जीपीएल के अध्यक्ष निखिल सिंह,पवन राय अजीत सिंह एवं संजय पाल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार मिश्रा ने दिया।
No comments:
Post a Comment