लखनऊ आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर 100 मुकदमें दर्ज थे। रिपोर्ट के मुताबिक शाइन सिटी कंपनी के निदेशक के करीबी आशीष वर्मा को बहराइच से गिरफ्तार किया गया है जहां आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने उसे सिविल लाइन थाने में घंटों पूछताछ की है। अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ निवासी आशीष वर्मा कंपनी की ओर से अथॉरिटी लेटर जारी करता था, वह कई साल से फरार था जिसे बहराइच से पकड़ा गया है।मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment