राजस्थान करौली जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि सपोटरा क्षेत्र में कुछ लोग कैला देवी के दर्शन करने पैदल जा रहे थे उसी दौरान रास्ते में चंबल नदी पार करते समय बह गए। घटना की जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई तो बचाव कार्य शुरू हुआ। इस दौरान 10 यात्रियों को बचा लिया गया जबकि 7 लोग लापता है।सभी लोग मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर करौली जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रशासन राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

No comments:
Post a Comment