कुशीनगर उत्तर प्रदेश जनपद के जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बिजली समस्या को देखते हुए अधिकारियों संग बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए विभिन्न केंद्रों का जायजा लिया। सूत्रों के मुताबिक इसी क्रम में कुशीनगर ट्रांसमिशन केंद्र के अधिशासी अधिकारी और टेक्निकल ग्रेड 2 ट्रांसमिशन के खिलाफ कसया थाने में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा अहिरौली बाजार के सब स्टेशन ऑपरेटर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है। बता दें कि बिजली कर्मियों के हड़ताल से कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित है जिसको लेकर शासन सख्त है।

No comments:
Post a Comment