चन्दौली शिकारागंज क्षेत्र के विकास के तमाम सवालों को लेकर गणवा ताजपुर में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना 62वें दिन जारी रहा जिसके समर्थन में भाकपा(माले)के नेतृत्व में जनजागरण यात्रा निकाला गया जिसका आज 10 वें दिन समापन हुआ।जनजागरण यात्रा के दौरान वक्ताओं ने कहा की शिकारगंज क्षेत्र के विकाश के सवाल धरना चल रहा है जिस पर उपजिलाधिकारी चकिया दो बार गए किंतु कोई भी सवाल हल नहीं कर पाए और अब वार्ता से पीछे हट रहे हैं यही वजह है की 23 मार्च को धरनास्थल पर बड़ी सभा होगी।वक्ताओं ने मांग करते हुए कहा की गणवा ताजपुर में चल रहे धरने की मांगों को हल किया जाय अन्यथा आंदोलन और तेज होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।जन जागरण यात्रा के 10वें दिन जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान,ब्लॉक सचिव विजई राम,रमेश चौहान, प्रवीण,प्रमोद,देवकी चौहान, विष्णु वनवासी सहित तमाम लोग शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment