23मार्च को बड़ी से बड़ी संख्या में गणवा (ताजपुर)पहुंचने की हो रही अपील
चन्दौली शिकारगंज क्षेत्र में पिछले सात दिनों से भाकपा (माले) की जनजागरण यात्रा जारी है। जिसमें भाकपा (माले) कार्यकर्ता गांव गांव गरीब किसान मजदूर दलित पिछड़ी बस्तियों में जाकर शिकारगंज क्षेत्र के विकास के सवालों पर संघर्ष के लिए जागृत कर रहे हैं और शहीद आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर 23 मार्च को गणवा (ताजपुर) में चल रहे अनिश्चितकालीन धरनास्थल पर बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील कर रहे है। जहां शिकारगंज क्षेत्र के विकास के सवाल पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आमरण अनशन में बदलेगा।जनजागरण यात्रा का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले जिलास्थाई समिति सदस्य तथा चकिया ब्लॉक सचिव कामरेड विजई राम ने कहा कि पुस्ताें से जिस जमीन पर जो गरीब दलित अपना घर मकान बनाकर रह रहे है ओ चाहे जैसी भी जमीन हो उसका कागज सरकार को देना होगा हमे इस लड़ाई को मजबूत बनाना है कही से भी उन्हें बेदखल करना उचित नहीं है।

No comments:
Post a Comment