गाजे-बाजे के साथ गायत्री परिवार की महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 17, 2023

गाजे-बाजे के साथ गायत्री परिवार की महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

वाराणसी रोहनिया।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मोहनसराय चौराहा स्थित गंगापुर रोड पर गायत्री शक्तिपीठ नगवा के तत्वाधान में गायत्री परिवार मोहनसराय शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्री पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ 108 मंगल कलश यात्रा से हुआ। यह कलश यात्रा मोहनसराय चौराहे से सुबह 9 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन करने के उपरांत शुभारंभ हुई जो भारतीय संस्कृति व माता गायत्री जी की जयकारा लगाते हुए घुड़सवारों व ढोल नगाड़े के साथ लंबी कतार में पीला वस्त्र धारण कर महिलाओं ने 

मोहनसराय गांव का भ्रमण करते हुए पुनः मोहनसराय चौराहा गंगापुर रोड स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। जहां पर शांतिकुंज हरिद्वार से आये प्रतिनिधि अनिल सिंह एवं नरेंद्र मिश्रा ने पुष्प वर्षा एवं जल संचयन कर महिलाओं का मंगल गीतों द्वारा स्वागत किया और विधिवत माता गायत्री की पूजन आरती के बाद सभी मंगल कलश को यज्ञ स्थल एवं प्रज्ञा पंडाल में स्थापित किया गया। इसके बाद शाम को व्यास अनिल सिंह ने माता गायत्री तथा यज्ञ की महिमा व परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा सुनाया।कार्यक्रम के अंत में आयोजित विशाल भंडारे में सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया।इस कलश यात्रा तथा प्रज्ञा पुराण कथा के दौरान गायत्री परिवार व ग्रामीण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad