आगरा यूपी यहां सदर थाने में बीजेपी के विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश से एक दरोगा की गरमा गरम बहस हो गई। जिसके बाद शिकायत पर पुलिस आयुक्त ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार इस प्रकरण पर विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश का कहना है कि मंगलवार सुबह पुलिस लाइन में एक कार्यकर्ता मिला था उसने पुलिस केस के बारे में बताया। केस की जानकारी के लिए मैं थाने गया था, थाने के बाहर गाड़ी में बैठा था उस समय इंस्पेक्टर नहीं थे। इस पर थाने में खड़े सिपाही से उन्होंने कहा कि जो भी दरोगा हो उन्हें बुला दें। सिपाही भी कार्यालय में जाकर बैठ गया।जब कोई नहीं आया तो उन्होंने अपने गनर को भेंजा, गनर के कहने पर भी कोई नहीं है। इसके बाद खुद विधायक गाड़ी से उतरकर थाने के कार्यालय में गए, कार्यालय में लालकुर्ती चौकी प्रभारी बैठे हुए थे, उन्होंने पूछा कि दो बार बुलाने पर भी क्यों नहीं आए। विधायक का आरोप है कि इस पर दरोगा भड़क गए और बहस कर लिए। शिकायत होने पर पुलिस आयुक्त ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment