विधायक से बहस दरोगा को पड़ी महंगी, हुए लाइन हाजिर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 5, 2023

विधायक से बहस दरोगा को पड़ी महंगी, हुए लाइन हाजिर

आगरा यूपी यहां सदर थाने में बीजेपी के विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश से एक दरोगा की गरमा गरम बहस हो गई। जिसके बाद शिकायत पर पुलिस आयुक्त ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार इस प्रकरण पर विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश का कहना है कि मंगलवार सुबह पुलिस लाइन में एक कार्यकर्ता मिला था उसने पुलिस केस के बारे में बताया। केस की जानकारी के लिए मैं थाने गया था, थाने के बाहर गाड़ी में बैठा था उस समय इंस्पेक्टर नहीं थे। इस पर थाने में खड़े सिपाही से उन्होंने कहा कि जो भी दरोगा हो उन्हें बुला दें। सिपाही भी कार्यालय में जाकर बैठ गया।जब कोई नहीं आया तो  उन्होंने अपने गनर को भेंजा, गनर के कहने पर भी कोई नहीं है। इसके बाद खुद विधायक गाड़ी से उतरकर थाने के कार्यालय में गए, कार्यालय में लालकुर्ती चौकी प्रभारी बैठे हुए थे, उन्होंने पूछा कि दो बार बुलाने पर भी क्यों नहीं आए। विधायक का आरोप है कि इस पर दरोगा भड़क गए और बहस कर लिए। शिकायत होने पर पुलिस आयुक्त ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad