अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, मुठभेड़ की हो जांच - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 5, 2023

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, मुठभेड़ की हो जांच

लखनऊ यूपी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगरा के इरादत नगर में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए मुरैना के युवक आकाश के मामले में मंगलवार को ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि कार्यवाहक अधिकारियों के इशारे पर हुई फर्जी मुठभेड़ की जांच हो और आकाश के स्वजन को कम से कम एक करोड़ रुपये मुआवजे का राशि दी जाए। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मुरैना के थाना सराय छौला गडौरा निवासी 19 वर्षीय आकाश गुर्जर को इरादत नगर में 27 सितंबर 2022 को खनन माफिया बताकर मुठभेड़ में तीन गोलियां मारी थी, उसे गंभीर हालत में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां 13 नवंबर 2022 को उपचार के दौरान आकाश की मौत हो गई।आकाश की मां ममता देवी ने आरोप लगाया है कि पुत्र को पुलिस ने उठाकर फर्जी मुठभेड़ में मार दिया। ममता देवी ने न्यायालय में पुलिसकर्मियों खिलाफ अभियोग दर्ज कराने को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर एक 23 मार्च को अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है। इधर मुरैना में गुर्जर समाज के लोगों ने  31मार्च को गेस्ट हाउस से लेकर जिला मुख्यालय तक जुलूस निकाला जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad