विधायक ने बिजली की शॉर्ट सर्किट से जल कर राख हुए गेहूं की फसल का किया निरीक्षण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 4, 2023

विधायक ने बिजली की शॉर्ट सर्किट से जल कर राख हुए गेहूं की फसल का किया निरीक्षण

 

पीड़ित किसानों को सरकार से जल्द से जल्द आर्थिक मदद दिलाने का दिया आश्वासन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के ऊंचगांव में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लगभग पांच बिघा गेहूं की फसल जलकर राख होने की खबर मिलने पर रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल तथा अपना दल के राष्ट्रीय सचिव मनीष सिंह व जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल ने जले हुए गेहूं की फसल के खेत का निरीक्षण किया। जिसके दौरान दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित किसानों को सरकार द्वारा जल्द से जल्द आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया।फोन के माध्यम से उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन जिन किसानों का फसल जलकर बर्बाद हुआ है उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाय। इसके अलावा बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर उनको बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रामबली पटेल, राजकुमार वर्मा, श्याम बली पटेल,अनिल पटेल, विनोद पटेल ,विमलेश पटेल ,बसंता पटेल, गोविंद पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad