लखनऊ आरबीआई के अनुसार 30 सितंबर तक 2000 के सभी नोट बैंकों को वापस किए जा सकेंगे।आरबीआई ने शुक्रवार की शाम 2000 के नोट वापस लेने की घोषणा कर दी है।फैसला भले ही आरबीआई की तरफ से लिया गया है लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे लेकर बड़ा हमला बोला है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ आती है!उन्होंने नोटबंदी का जिक्र करते हुए लोगों को हुई परेशानी भी याद दिला दी। गौरतलब है कि 2000 के नोट मोदी सरकार ने ही 2016 में शुरू की थी। उस समय बताया गया था कि काले धन पर रोक, आतंकवाद पर वार और नकली नोटों पर नकेल के लिए ऐसा किया जा रहा है। हालांकि उसी समय 2000 के नोटों को छापने का विरोध शुरू हो गया था। विशेषज्ञों ने 2000 के नोटों के चलन से काला धन और बढ़ने की आशंका जताई थी।

No comments:
Post a Comment