ए0एम0पी0एस0 स्कूल मंगरौर में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 27, 2026

ए0एम0पी0एस0 स्कूल मंगरौर में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

चन्दौली चकिया,मंगरौर स्थित ए0एम0पी0एस0 स्कूल परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया।समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 फुज़ैल एवं आलम उपस्थित रहे, जिनके द्वारा संयुक्त रूप से झंडा उत्तोलन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर औरंगजेब खान के द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की।कार्यक्रम का संचालन कुशलता पूर्वक मोनिका जायसवाल  ने किया। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, तथा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ हुआ।इस अवसर पर 

कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर औरंगजेब खान ने माल्यार्पण, बैज लगाकर एवं अंगवस्त्रम पहनाकर किया।बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को अत्यंत आकर्षक एवं भावनात्मक बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत “आरंभ है प्रचण्ड” नृत्य से हुई, जिसे छात्रा रेशमा ने प्रस्तुत किया। इसके पश्चात जागृति द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।छात्रों द्वारा प्रस्तुत “वक्त बदल देंगे” नृत्य ने युवा शक्ति के आत्मविश्वास और संकल्प को दर्शाया। वहीं टीचर–स्टूडेंट्स हास्य नाटक ने कार्यक्रम में हास्य का रंग भर दिया।छात्र सान्निध्य जायसवाल द्वारा दिया गया सारगर्भित एवं प्रभावशाली इंग्लिश स्पीच कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा, जिसमें उन्होंने संविधान, राष्ट्रनिर्माण एवं युवाओं की भूमिका पर अपने विचार रखे। इसके साथ ही प्रस्तुत भावनात्मक भारतीय आर्मी नाटक ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों मिरहा , प्रतीक्षा, मुस्कान, खुशी, सोनाक्षी, अमरीन एवं गुलफ़सा द्वारा प्रस्तुत नृत्य “आज जो भी हो जाए मम्मा” ने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर आधारित विशेष नाटक ने समाज को एक सशक्त संदेश दिया और सभी का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय जायसवाल द्वारा किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल श्री मति अर्चना रस्तोगी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ — पूजा, राजनंदिनी, ममता, रागिनी, शिवम् केशरी, पारुल,विंध्याचली, कुमारी, पवन, विजय, शहजाद आदि उपस्थित रहे। साथ ही अनेक अभिभावकगण जिनमें मो0 आरिफ, रुस्तम, नेसार, नशरुल्ला,दीदार, आलम, करमुल्ला  सहित अन्य गणमान्य लोग भी समारोह में सम्मिलित हुए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad