आर.वी.एस कान्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस,बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 27, 2026

आर.वी.एस कान्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस,बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

रिपोर्ट-डा०-डी०एन०सिंह

चन्दौली।इलिया कस्बा स्थित आर.वी एस कान्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस छात्रों और शिक्षकों ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया।लोकतंत्र पर्व के अवसर पर स्कूल ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य और नाटकों की प्रस्तुतियाँ दीं।कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल परिसर में ध्वजारोहण से हुई, जिसमें मुख्यअतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक रमाशंकर पांडेय ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।इसके बाद, छात्रों ने "भारत माता की जय" और "वन्दे मातरम्" जैसे देशभक्ति नारे लगाए।गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों ने प्रभाव फेरी भी निकाल कर देश भक्ति से भरे नारों के साथ पूरे कस्बे का भ्रमण किया ।बच्चों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान नेताओं के जीवन और उनके योगदान पर आधारित विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित सभी लोग बेहद सराहते रहे।इस अवसर पर प्रबंधक ड्रा ए. के. सिंह ने छात्रों को देश के प्रति कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का दायित्व है कि वह अपनी मातृभूमि की सेवा करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाए।समारोह में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों की भी सक्रिय भागीदारी रही और इस आयोजन ने सभी में देशभक्ति और एकता का संदेश दिया।इस अवसर पर स्कूल के समस्त परिवार छात्र, छात्राएं सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad