उरई उत्तर प्रदेश शिथिलता और ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने 26 सिपाहियों को विभिन्न थानों वह चौकियों से लाइन हाजिर कर दिया है। जिससे महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि एसपी डॉक्टर ईरज राजा जिले में पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद में जुटे हैं। बावजूद इसके उनको लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके चलते एसपी ने उरई कोतवाली, थाना डकोर, जालौन, कोटरा, कोठार थाने के ड्राइवर, थाना कालपी, कदौरा, इटावा चौकी, रामपुरा और ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों समेत 26 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

No comments:
Post a Comment