चन्दौली चकिया पिछले 4 दिनों से आमिना मेमोरियल पब्लिक स्कूल मंगरौर में चल रहे समर कैंप का समापन समारोह टेबल मैनर एवम रेड डे सेलिब्रेशन के साथ संपन्न हुआ।समापन का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक औरंगजेब खान एवं प्रधानाचार्य संजय जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।अपने उद्घाटन भाषण में डायरेक्टर ने प्रधानाचार्य द्वारा चलाए गए समर कैंप को मील का पत्थर बताया और इस तरह के आयोजन के लिए प्रेरित किया। समर कैंप के सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए इसके आयोजकों एवं विद्यालय के सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। वही स्कूल के प्रधानाचार्य संजय जायसवाल अपने समापन भाषण में पिछले 4 दिन से चल रहे समर कैंप के एक्टिविटीज के बारे में विस्तृत रूप से वर्णित किया । उन्होंने बताया कि इस प्रकार के समर कैंप शिविर बच्चों
को प्रकृति के बीच एक नए वातावरण में नई चीज सीखने और समायोजित करने के लिए बाध्य करता है तथा सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने एवं कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को समर कैंप प्रतिभाग प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। और विद्यालय के खेल शिक्षक नीरज गुप्ता को निदेशक और प्रधानाचार्य द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। समापन के अंत में उपप्रधानाचार्य अर्चना रस्तोगी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के कर्मचारी तथा अध्यापक पारस, जैनब, रिंकी, राधिका, उजमा ,निषात, करीना, ममता ,पूजा ,रागिनी, सोनू ,शहजाद, महानंद आदि लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment