चार श्रम कोड तथा जी राम जी लाना मजदूर विरोधी:- संयुक्त मजदूर यूनियन
चकिया चन्दौली 6 जनवरी,इंकलाब जिंदाबाद,वामपंथी एकता जिंदाबाद,संयुक्त खेत मजदूर यूनियन जिंदाबाद,कामरेड सुधाकर यादव तथा कामरेड जीरा भारती की गिरफ्तारी क्यों योगी सरकार जवाब दे,भाकपा(माले) के गिरफ्तार नेताओं को बिना शर्त रिहा करें,मजदूर विरोधी चार श्रम कोड वापस लो,मनरेगा के बदले जी राम जी नहीं चलेगा,दलितों आदिवासियों गरीबों का जल जंगल जमीन पर अधिकार बहाल हो समेत तमाम नारों के साथ वामपंथी दलों का मार्च स्थानीय काली पोखरे से सहदुल्लापुर तिराहा होते हुए गांधीपार्क पहुंचा तथा प्रतिरोध सभा की।
सभा को संबोधित करते हुए वामपंथी नेताओं ने कहा कि योगी सरकार में प्रशासन की मनमानी कार्रवाइयों, पुलिस द्वारा प्रमुख वामपंथी नेताओं को फर्जी मामले में फंसाकर जेल भेजने और गंभीर उत्पीड़न करने की कार्यवाही की जा रही है जिसका ताजा उदाहरण भाकपा (माले) के उत्तर प्रदेश सचिव सुधाकर यादव और राज्य कमेटी की सदस्य कामरेड जीरा भारती को मिर्जापुर में 03-01-2026 को दोपहर बाद अदलहाट थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लेना जब की ये दोनों नेता एक दिवंगत सदस्य की बनारस में अंत्येष्टि में भाग लेकर लौट रहे थे।पुलिस ने बिना कोई कारण बताये एवं बगैर कोई वारंट दिखाये उनको गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट नहीं किया कि उन्हें किस कारण या किस मामले में ले जाया जा रहा है।
वामपंथी नेताओं ने कहा कि गौरतलब है कि कामरेड सुधाकर यादव व कामरेड जीरा भारती मिर्जापुर जिले में वनाधिकार कानून के तहत वहां के आदिवासियों के वनाधिकारों को बहाल करने, उनका विस्थापन रोकने व बुलडोजर कार्रवाई वापस कराने के संघर्ष का नेतृत्व कर रहे हैं।
वक्ताओं ने मांग करते हुए कहा की माले राज्य सचिव सुधाकर यादव, जिला सचिव जीरा भारती और गिरफ्तार गांववासियों को तत्काल बिना शर्त रिहा किया जाए। एफआईआर संख्या 04/2026 (थाना लालगंज, जिला मिर्जापुर) निरस्त की जाए,उन्हें फर्जी फंसाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ग्रामीण मजदूरों की लोकप्रिय नेता कामरेड जीरा भारती से गिरफ्तारी के बाद मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी दंडित किये जायें,गिरफ्तार नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ जेल में दुर्व्यवहार बंद हो,गरीबों के घरों-खेतों पर बुलडोजर चलाना तत्काल रोका जाए। उनकी पुश्तैनी जमीनों से बेदखली रोकी जाए,लालगंज के तेंदुआ खुर्द गांव में महिलाओं पर हमला करने वाले वनकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो। घायल गांव वालों की एफआईआर दर्ज की जाए,आदिवासियों को वनाधिकार कानून के तहत जल-जंगल-जमीन पर अधिकार दिया जाए। वन विभाग व प्रशासन द्वारा किये जा रहे उनके उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए।
सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त खेत मजदूर संगठन के नेताओं ने कहा की यह बहुत बड़ी विडम्बना हैं कि आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर दुनियां की सबसे बड़ी एतिहासिक योजना "महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट" को तत्कालीन यू. पी. ए. सरकार ने वामपंथी पार्टियों की पहल पर ग्रामीण खेत मजदूरों के हित में पास किया था। जिससे दुर्दिन में देश के करोड़ों ग्रामीण खेत मजदूरों को काम की संवैधानिक गारंटी मिली हुई थी।
मौजूदा भाजपा सरकार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से इतनी नफरत है कि मनरेगा को रिप्लेस करके " V B -- G RAM G" विकसित भारत -- रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन ( ग्रामीण) बिल को संसद में लाकर कानूनी रूप देकर मनरेगा की हत्या कर दी है।
मनरेगा एक्ट में 90 प्रतिशत बजट भारत सरकार और 10 प्रतिशत बजट की व्यवस्था प्रांतीय सरकारें करती थी, फिर भी सभी को 100 दिन काम नहीं मिल पाता था, उसके ठीक विपरीत," विकसित भारत -- रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन ( ग्रामीण) " एक्ट में भारत सरकार को 60 प्रतिशत और प्रांतीय सरकारों को 40 प्रतिशत बजट की व्यवस्था करनी होगी, जाहिर है कि प्रांतीय सरकारें लम्बे -- लम्बे कर्ज में डूबी हुई हैं, ऐसे में प्रांतीय सरकारें धन की व्यवस्था नहीं कर पायेंगी और भारत सरकार अतिरिक्त धन की व्यवस्था नहीं करेगी। "वी बी -- जी राम जी" एक्ट में 60 प्रतिशत काम कृषि क्षेत्र में देनें की बात बताई गई है जबकि कृषि में काम है ही नहीं। परिणाम होगा कि " V B -- G RAM G" एक्ट धन के अभाव में अन्तिम सांस लेने लगेगा और भाजपा सरकार को इस योजना को बन्द करने का आसान बहाना मिल जाएगा। ग्रामीण खेत मजदूर किंकर्तव्यविमूढ़ होकर तमाशा देखता रह जायेगा, उनकी आजीविका छिन जायेगी और भाजपा सरकार को मजदूरों को ग़ुलाम बनाने की नापाक साजिश सफल हो जाएगी।
सभा को भाकपा(माले) राज्य स्थाई समिति सदस्य चंदौली जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान,माकपा जिला सचिव कामरेड शभुनाथ यादव, सी पी आई नेता शिवमुरत राम,माले राज्य कमेटी सदस्य विजई राम,जयनाथ राम,परमानंद मौर्य,राम वचन वनवासी,लालचंद सिंह एडवोकेट,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम निवास पांडे,राजेंद्र यादव,भृगुनाथ विश्वकर्मा सहित तमाम वक्ताओं ने संबोधित किया।अध्यक्षता खेत मजदूर यूनियन के नेता कामरेड जयनाथ राम तथा संचालन अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा चंदौली जिला सचिव कामरेड रामायण राम ने किया।

No comments:
Post a Comment