बुलडोजर से घर गिराने पर दरोगा समेत कई लोगों पर होगी एफआईआर! - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 26, 2023

बुलडोजर से घर गिराने पर दरोगा समेत कई लोगों पर होगी एफआईआर!

सोनभद्र यूपी बुलडोजर से बगैर आदेश घर गिराने के मामले में सोनभद्र जिले के एक थानाध्यक्ष समेत 20 से अधिक लोगों पर सीजेएम अचल प्रताप सिंह की अदालत ने केस दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है। अदालत ने यह आदेश पिपरी थाना क्षेत्र के शिवा पार्क काली मंदिर के सामने मेन रोड रेणुकूट निवासी बाबूलाल यादव की ओर से 156 (3) के तहत दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। बताया जा रहा है कि याचिका में बाबूलाल यादव ने अवगत कराया कि वह शिवा पार्क काली मंदिर के सामने मेन रोड रेणुकूट में कई पीढ़ियों से घर बनाकर रहते हैं,इसी में चाय की दुकान भी है। घर गिरने के बाद पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। पुलिस में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने प्रथम दृष्टया इसे गंभीर अपराध मानते हुए घटना के बाबत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad